योग दिवस पर मालपुरा में आयोजित ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

0
35
Declared the result of online yoga competition held in Malpura on Yoga Day
Declared the result of online yoga competition held in Malpura on Yoga Day

नेहरू युवा केन्द्र टोंक के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन योग प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा नेहरू युवा केन्द्र टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने की।  पहले वर्ग में प्रथम स्थान अर्णव सिंह प्रजापत, द्वितीय स्थान रामदेव वर्मा, तृतीय स्थान अभिमन्यु सिंह राजावत, दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान खुशीराम सैनी, द्वितीय स्थान शिवानी वर्मा, तृतीय स्थान सुमन सिंह चौहान आदि विजेता रहे, ऑनलाइन योग प्रतियोगिता संयोजक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी ने अपना एक मिनट का विडियो बनाकर व फोटो वाट्सऐप पर भेजी, प्रतियोगिता दो वर्गों आयोजित हुई पहले वर्ग में 5 वर्ष से 15 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया व दूसरे वर्ग में 15 से 29 वर्ष के आयु के युवती/युवाओं ने भाग लिया, सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here