स्वायत शासन विभाग द्वारा निकाली गई सफाई कर्मियों की भर्ती में मालपुरा नगरपालिका में पदों की संख्या वाल्मीकि समाज के लोगों की जनसंख्या के अनुपात में किए जाने सहित विभिन्न 6 सूत्रीय मांग कर सफाई कर्मचारियों ने पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी व अधिशाषी अधिकारी राजपाल बुनकर को ज्ञापन सौंप बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। वाल्मीकि महासभा के प्रदेश महासचिव शशि गोयर ने बताया की सफाई कर्मचारियों की भर्ती में संशोधन कर वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने सहित भर्ती को आरक्षण मुक्त करने, मालपुरा नगरपालिका में स्वीकृत 08 सफाई कर्मचारियों के पदों को जनसंख्या के अनुपात में 80 करने, वाल्मीकि समाज से अनुभव प्रमाण पत्र हटाने, मालपुरा नगर पालिका में ठेकेदार के अधीन कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता देने, गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों से भी सफाई का कार्य करवाने की मांगो को लेकर यह हडताल शुरु की गई हैं।