नगरपालिका के ट्रैक्टर के नीचे आने से सफाई कर्मचारी की मौत पैर फिसलने से हुआ हादसा

0
77

नगरपालिका कार्यालय के बाहर शुक्रवार को सुबह उस समय हडकम्प मच गया जब नगरपालिका में ठेके पर लगे एक ट्रैक्टर के नीचे आने से एक अस्थायी सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसने भी इस वीभत्स नजारे का देखा वह स्तब्ध रह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह नगरपालिका में लगे ठेकेदार के ट्रैक्टर पर चढने का प्रयास करने के दौरान ठेकेदार के पास कार्यरत सफाई कर्मचारी मनीष का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया इसी दौरान ट्रैक्टर का पहिया उसके गले पर से उपर चढ गया। जिससे मनीष पुत्र राबाबू हरिजन निवासी मालपुरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों द्वारा हल्ला मचाने पर मामले का खुलासा हुआ लेकिन तब तक मनीष मौत का शिकार बन चुका था। अन्य सफाई कर्मचारी मनीष को लेकर मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल भी पंहुचे लेकिन चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात मनीष को मृत घोषित कर दिया। इधर सुभाष सर्किल पर अचानक उपजे इस घटनाक्रम से हंगामा मच गया तथा मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इत्तला मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया तथा ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here