लायनेस क्लब मालपुरा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में उपखंड प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से दांडी यात्रा का आयोजन किया गया जिसे एडीजे विनोद गिरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित दांडी यात्रा में लायनेस क्लब सदस्यों द्वारा भाग लेकर मालपुरा गांधी पार्क स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर लायनेस क्लब अध्यक्ष कृष्णा विजय, नगर पालिका अध्यक्ष आशा नामा, एडवोकेट गीता वालिया, राधिका टाक, पार्वती कुमावत, रतन राज कंवर आदि क्लब सदस्य उपस्थित रही। यह जानकारी क्लब सचिव सोनिया टाक ने दी।