सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट उच प्राथमिक विद्यालय भीपुर में भर्ती फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित 5 दिवसिय समर केप का समापन एस एम सी अध्यक्ष अमर सिंह (सेवानिवृत्त कर्नल) की अध्यक्षता में हुआ। एकेडमिक मेन्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस केप में 60 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें बचों को विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य वोलियंटर शिक्षिका किरण पारीक द्वारा सिखाए गए। रचनात्मक कार्यों के साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी कराई गई। बचों को अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि बढाने के लिए डिक्सनरीयों के माध्यम से शब्द कोष तैयार करवाया, सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी तैयार करवाई इसी के साथ बाल फिल्में भी दिखाई गई। शिविर के दौरान बचों को नई नई कविताओं व खेलों की तैयारी भी करवाई गई। समापन में बचों द्वारा तैयार किये रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। अविभावकों द्वारा बचों के द्वारा किये कार्य का अवलोकन किया। अंत मे बचो की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारती फाउंडेशन के सहयोग से सभी बचों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापिका मधुबाला पारीक द्वारा भारती फाउंडेशन द्वारा किए सहयोग की सराहना करते हुए शिविर का समापन किया गया।