कोरोना महामारी के दौरान पालिका की ओर से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लगातार आयुर्वेदिक काढा तैयार कर सार्वजनिक स्थानों एवं गली-मौहल्लों में वितरण किया जा रहा है। सार्वजनिक मुनादी के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूकता का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। वार्ड 34 में पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने अपने घर के बाहर सपरिवार काढ़ा पीकर शहरवासियों को आयुर्वेद पद्धति से शरीर को रोगों से प्रतिरोधक बनाए जाने में कारगर काढे का सेवन करने का संदेश दिया। पालिका मंडल द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क आयूर्वेद काढ़ा वितरण प्रोग्राम के तहत आज वार्ड 34 में पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने अपने घर के बाहर आई वेन से सपरिवार काढ़ा पिया तथा सभी आस-पडौस के लोगों को आयुर्वेदिक काढे का नियमित सेवन किए जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही समस्त मालपुरावासियो से भी काढ़े का उपयोग करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here