मालपुरा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 35 में आज होली के त्यौहार पर वार्ड पार्षद नेहा दिनेश विजय ने वार्ड में घर घर जाकर सभी वार्डवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। एवं सभी वार्डवासियों के तिलक लगाया। होलिका दहन के इस पावन पर्व पर सभी आमजन के समस्त दु:खों का नाश हो! होलिका की अग्नि में दु:ख, घृणा, घमंड की होली भी जल जाए। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का एक नया उजाला आये। यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों के नये द्वार खोले। की मनोकामना करते हुए सभी वार्डवासियों को होलिका-दहन की हार्दिक बधाई दी।
साथ ही कैमिकल वाले रंगों से होली नहीं खेलकर गुलाल से ही रंग खेलने का निवेदन किया। वार्ड को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए पार्षद नेहा दिनेश विजयवर्गीय ने मालपुरा टोड़ारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी की तरफ से आये हुए गुलाल के पैकेट सभी वार्डवासियों को भेंट किये।