(रामप्रसाद सैनी – पचेवर ). कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपने जीवन की परवाह नही करने हुए चिकित्सा, पुलिस व पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े चार दर्जन से अधिक लोगों का राजस्थान देशवाली महासभा द्वारा माला-साफा पहनाने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। राजस्थान देशवाली महासभा के कोषाध्यक्ष गुलाब मोहमद ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान तथा उसके बाद थाना क्षेत्र में लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को दाव पर लगाने वाले पुलिस अधिकारियों, जवान, चिकित्साकर्मियो व पत्रकारिता से जुडे लोगों का समान किया गया। कोषाध्यक्ष मोहमद ने कहा कि समान से वारियर्स का उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम का आयोजन उस्मान खां राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मुय अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर, शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह, अब्दुल करीम सरपंच डारडा तुर्की के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करने का भी वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया। इस अवसर पर टीकमचंद जैन, डिग्गी सरपंच हलीमा बानो, भिनाय सरपंच डा. अर्चना शर्मा, उपसरपंच सद्दाम राठौड़ आदि के द्वारा थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी, डा. नितिन शर्मा, डा. अब्दुल रऊफ नकवी, डा. गोपाल लाल बुनकर आदि कोरोना योद्वाओं का समान किया गया।