जैन युवा संघ मालपुरा के तत्वाधान में 20 अप्रैल मंगलवार को माणक चौक बाजार स्थित चौधरियान धर्मशाला में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाज के नरेन्द्र जैन नीटू ने बताया कि जैन युवा संघ मालपुरा के तत्वाधान में 20 अप्रैल मंगलवार को माणक चौक बाजार स्थित चौधरियान धर्मशाला में कोरोना टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जैन ने अधिकाधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। साथ ही शिविर में पहुंचने वाले लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना किए जाने तथा मॉस्क का अनिवार्य प्रयोग किए जाने का अनुरोध किया है।