राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के संदर्भ कक्ष में आज CWSN बालको के लिए वातावरण निर्माण व अभिभावकों हेतु परामर्शदायी दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ।
इस अवसर पर विशेष बालकों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन का उदाहरण देकर कहा कि कमियों से डरना नही है और अपनी खूबियों को पहचान कर आगे बढ़ना है।
इस अवसर पर संदर्भ कक्ष प्रभारी अमित पारीक ने बताया कि विशेष बालकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चम्मच दौड़ ,तेज चाल, कविता पठन, चित्रकारी आदि का आयोजन हुआ व पुरस्कार वितरण किया गया।
बच्चों व अभिभावकों के लिए भोजन व्यवस्था की गयी व उन्हें यात्रा भत्ता वितरित किया गया।
विशेष वरिष्ठ शिक्षिका सरिता शर्मा व विशेष शिक्षक तपेन्द्र गुर्जर ने कैम्प में अपनी सेवाएं दी।