ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
26

मालपुरा में दशहरे के दिन रामबारात पर हुए पथराव के बाद गत बुधवार से मालपुरा में प्रशासन की ओर से लगाए गए कफ्र्यू में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कफ्र्यू में ढील देने व मामले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा के साथ राजेन्द्र राज पुरोहित, उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, रामलाल फौजी, महेश चन्द वर्मा, कैलाश गुर्जर, मुकेश वर्मा, प्रदीप पाटोदी, गोपाल चौधरी, सम्पत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि मालपुरा में गत पांच दिन से कफ्र्यू लगाया हुआ है। कफ्र्यू के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दीपावली के त्यौहार पर बाजार बंद रहने से व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों को रबी की फसल में बुवाई के लिए खाद-बीज सहित अन्य खेती कार्य में आने वाले सामान की आवश्यकता रहती है डीजल खरीदने के लिए किसानों को मालपुरा आना पड़ता है। कफ्र्यू के चलते इन सभी कार्यों के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में दशहरे के दिन जो विवाद हुआ है उसमें लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व कफ्र्यू को जल्द समाप्त करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here