स्थानीय कांगे्रसजन की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। बैरवा धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, नानूलाल चौधरी, इशहाक नकवी, सौभाग्य सिंह, कैलाश बैरवा, बनवारी लाल बैरवा, अनवार लाला, कैलाश सोनी, रामलाल फौजी, सम्पत बैरवा, गजेन्द्र बोहरा, गोविन्द चौधरी, गीता वालिया, गुलाब खां, गजानन्द जांगिड, पार्षद सीताराम टेलर, नरेन्द्र वर्मा, मुकेश मेहर सहित बडी संख्या में कांगे्रसजन मौजूद रहे।