टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के चुनाव की प्रचार कमान संभालते हुए शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा ने एक दर्जन से अधिक गांवो का दौरा किया। जहां ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें अवगत करवाया कि मीणा स्थानीय होने के साथ योग्य प्रत्याशी है तथा उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में क्षेत्र की जनता के लिए अनेकों कार्य किए है। उपजिला प्रमुख शर्मा ने चौनपुरा गांव में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मीणा के पक्ष में मत एवं समर्थन् देने की अपील की। शर्मा ने ग्रामीणों से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के प्रति भी लोगों को जाग्रत किया तथा कहा कि आपका एक मत नई सरकार के गठन में भागीदार बनता है ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने भी शहरी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मीणा के प्रचार की कमान संभाल रखी है तथा प्रत्येक वार्ड में बैठक आयोजित कर मीणा को भारी मतों से जीताने की अपील की जा रही है। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने गुरूवार की देर शाम से वार्डो में बैठक आयोजित कर मतदाताओं से मीणों को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी एवं पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शुक्रवार को ही कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के पुत्र नवीन मीणा ने मालपुरा पहुंचकर क्षेत्र में चल रहे कांग्रेस के प्रचार-प्रसार अभियान की जानकारी ली तथा गांवो का दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से रूबरू होकर अपने पिता के लिए वोट मांगे।