डाक बंगले में भाजपाईयों ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

0
52

भाजपा की ओर से शनिवार को डाक बंगले में पुलवामा में घटित आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। डाक बंगले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपाईयों ने आतंकी घटना की कडे शब्दों में निंदा की तथा आतंकियो के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किए जाने पर सहमति जताई। भाजपाईयों ने भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयबंधु के निर्देशानुसार आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांंजलि देने हेतु मालपुरा एनएमओपीएस के बैनर तले रविवार को व्यास सर्किल पर सायं 6 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में शनिवार को कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने अपने-अपनेप्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकी घटना पर विरोध जताया। जिसके चलते दिन भर मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। इससे पूर्व व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here