(मालपुरा) श्री रामकथा आयोजन समिति, कामधेनु इन्फ्राप्रोजेक्टस एवं रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में महेश सेवा सदन में रविवार से प्रारम्भ हुई रामकथा में दूसरे दिवस पर सोमवार की रात्रि में कथा में अध्योध्या नरेश महाराज दशरथ के घर भगवान राम सहित लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्र का जन्म हुआ। भगवान राम के जन्म प्रसंग पर आधारित भजनों के दौरान कथास्थल पर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए तथा झूम-झूम कर नृत्य करने लगे। रामलला के जन्म पर आयोजन समिति की ओर से गगनभेदी आतिशबाजी की गई। सम्पूर्ण कथास्थल पर राम सहित चारों भाईयों के जन्म की बधाईयां बांटते हुए मिठाईयों एवं खिलौनों का वितरण किया गया। 7 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में महेश सेवा सदन में प्रेममूर्ति संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपापात्र अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पूज्य श्री राजन जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय सरस रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिससे सुनने के लिए प्रतिदिन भक्तों का सैलाब उमड रहा है। दसरे दिन की संगीतमय कथा शुरू करते हुए पूज्य राजन जी महाराज ने कहा कि जब-जब संसार में धर्म की हानि होती है अर्थात धर्म का ह्रास होने लगता है तथा आसुरी शक्तियों का प्रभाव बढ जाता है तब-तब भगवान श्री हरि स्वयं किसी ना किसी रूप में अवतरित होकर धर्म की रक्षा करते है। भगवान राम ने अवतार लेकर अपनी बाल लीलाओं व क्रीडाओं से माता कौशल्या व पिता दशरथ को वात्सल्य सुख प्रदान किया। पूज्य राजन जी महाराज द्वारा ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनियां.. .. पर उपस्थित श्रद्धालु रीझ गए व महिलाएं भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगी। पूज्य राजन जी महाराज द्वारा संगीतमय रामकथा को सुनने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है तथा देर रात तक आयोजित कथा में डटे रहते है। दिन आरती करने का सौभाग्य हरिनारायण विजय के परिवारजनों ने प्राप्त किया।