मुख्यालय सहित उपखण्ड के डिग्गी, सोडा, कलमण्डा, टोरडी, लाम्बाहरिसिंह, पचेवर, लावा सहित अन्य स्थानों पर बुधवार को मुस्लिम धर्मावलिम्बयो ने ईद का त्यौंहार बडे ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। मंगलवार की शाम को चांद दिखने के साथ ही अगले दिन ईद होने के अहसास की खुशियों का आगाज पूर्व संध्या पर कस्बे में पटाखे फोड़कर किया गया। बुधवार को सुबह केकडी रोड़ स्थित ईदगाह पर हजारों मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने काजी वकार अहमद के साथ ईद की नमाज अता की व एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी। ईद के पश्चात परम्परागत तरीके से ईदगाह से रवाना हुआ शहर काजी का जुलूस मुख्य बाजारों से होते हुए मौहल्ला सादात में जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में बडी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शरीक हुए। ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज में सभी मुस्लिम भाईयों ने बड़े ही उत्साह से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। माणक चौक बाजार में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने पालिकामंडल की ओर से शहर काजी व जुलूस में शामिल मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं प्रशानिक अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, एसडीएम अजय कुमार आर्य, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत व थानाधिकारी दलपत सिंह ने भी सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर अपनेे से बडों से ईदी पाकर बच्चो में बाजार से खरीददारी का काफी उत्साह रहा व बाजारों में जमकर रौनक रही, घरों में खीर व सेवईयों सहित अनेक प्रकार के पकवान व व्यंजन बनाए गए। ईद के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए तथा एसडीएम अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत तथा थानाधिकारी दलपत सिंह दिन भर शहर में गश्त करते रहे। कस्बे के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।