आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय: थानाधिकारी भागीरथ सिंह

0
29
Confidence in public - fear among criminals: SHO Bhagirath Singh
Confidence in public - fear among criminals: SHO Bhagirath Singh

लांबाहरिसिंह थाना परिसर में नवीन थानाधिकारी भागीरथ सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पुलिस आमजन में विशवास-अपराधियों में भय के अपने आदर्श ध्येय वाक्य पर काम करती है, लेकिन आमजन के सहयोग से पुलिस का काम आसान हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से जन सहयोग के लिए समय-समय पर नवाचार करती है। शांति समिति, सीएलजी समिति, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखि सहित अन्य माध्यम पुलिस व आमजन के बीच तालमेल व संवाद का बेहत्तर माध्यम है जिससे पुलिस का तंत्र और अधिक मजबूत व प्रभावी रहता है। सही, सटीक व समय पर अपराध व अपराधियों की सूचना से अपराधों पर अंकुश लगाने में सहयोग मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से परिचय साझा करते हुए सबको साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि आप किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। थानाधिकारी सिंह ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के लिए यथासंभव कदम उठाए जाने तथा अपराधियों के साथ सख्ती बरतने व कठोरता से पेश आए जाने की बात कही। साथ ही बताया कि चोरियों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाऐंगे। सदस्यों ने बताया कि कस्बे में आड़े तिरछे वाहनों की वजह से आए दिन जाम लग जाता है। सदस्यों ने यातायात व्यवस्था, सुधारने की मांग रात्रिकालीन गश्त, नशे के कारोबारियों एवं शराबियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। सीएलजी सदस्यों को बीट अधिकारियों की जानकारी भी दी गई पंचायत समिति सदस्य रूपचंद अकोदिया ने मां अन्नपूर्णा मूर्ति बरामदगी के थाना अधिकारी को जानकारी दी। थाना अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि भरसक प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य रूपचंद अकोदिया, भूतपूर्व सरपंच श्रवण लाल माली, पूर्व सरपंच मुकेश माली, महेंद्र कुमार अग्रवाल, हंसराज माली, गणेश माली, कल्याण खाती, पीर मोहम्मद, जगदीश प्रसाद शर्मा, राम लक्षकार, मुकंद सिंह, तेजपाल गोयर, पाबू दान सिंह, श्री राम साहू, राजेंद्र पारीक, नोरत मल वर्मा, बिहारी सिंह, रक्षक इलियास अहमद उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here