सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्रुतपंचमी महा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:काल श्रुत स्कंध यंत्र की शांतिधारा, श्रुत स्कंध महामंड़ल विधान की पूजा-अर्चना की गई। पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के लिए जैन बंधु प्रात:काल से ही उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए एकत्रित हो गए। श्रद्वालुओं की ओर से उतुंग शिखर पर नवीन ध्वजा भी चढ़ाई गई। मां जिनवाणी की आरती करते हुए प्रत्येक जैन बंधुओ के सामने से भवय शोभा यात्रा निकाली गई। सकल जैन समाज के वात्सल्य भोज का भी आयोजन किया गया। पंडि़त महेन्द्रकुमार, सोहनलाल, हंसराज आदि द्वारा कार्यक्रम सम्पादित कराया गया। विमल कुमार जैन ने शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाने का पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर प्रमोदकुमार शाह, पूर्व सरपंच अरविन्द कुमार अजमेरा, अंकित कुमार, शांतिलाल, रतनलाल, गम्भीरमल, जयप्रकाश, राकेश कुमार सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।