संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत उन्नत भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 से 22 नवम्बर, 2024 तक का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 22.11.2024 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के मालपुरा तहसील के विभिन्न गांवो के 32 बीपीएल किसानों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन से सम्बन्धित संस्थान द्वारा विकसित की गई प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों एवं संस्थान द्वारा प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में व्याख्यान एवं प्रायोगिक द्वारा विस्तृत से जानकारी देना रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की भेड़-बकरी पालन किसानों के लिए जीवन निर्वाह का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारीयों से अपने क्षेत्र के किसानों से साझा करें एवं उनको भी जागरूक करें। कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के दौरान, डॉ. एस.सी. शर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. एस.एस. डांगी एवं रिलायन्स फाऊण्डेशन के अधिकारी भी मौजुद रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एल.आर. गुर्जर एवं डॉ. रंगलाल मीणा तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग थे।