मालपुरा शहर के बस स्टैंड पर लगभग एक वर्ष पहले निर्मित हुए सीसी सडक निर्माण की दरारों में लम्बे समय बाद यकायक ही ठेकेदार द्वारा डामरीकरण के कार्य ने वार्ड पार्षद व शहरवासियों को अचंभित कर दिया। वार्ड पार्षद युधिष्ठिर सिंधी ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर लगभग एक वर्ष पूर्व लाखों रुपयों की लागत से निर्मित घटिया सीसी रोड पर यकायक ही लम्बे समय बाद सीसी सडक पर ठेकेदार द्वारा दरारों को डामरीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। जो कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि इसकी जानकारी ना तो ईओ को है ओर ना ही पालिका के तकनीकी अधिकारी को हैं। खास बात यह है कि मौके पर ना तो किसी तकनीकी अधिकारी की सहायता ही ली गई है ना ही पालिका के अधिकारियों से कोई इजाजत ली गई है। पार्षद ने बताया कि जानकारी करने पर सामने आया कि खुद पालिका प्रशासन भी इस मामले से बेखबर है। पार्षद युधिष्ठिर ने बताया कि घटिया निर्माण से बना सीसी सडक कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको ज्वाईंटों में डामरीकरण के नाम पर ढंापने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मौके पर कई स्थानों पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने के चलते दरारे पड चुकी है। निर्माण के लगभग एक वर्ष बाद ठेकेदार द्वारा बिना तकनीकी अधिकारी के अचानक ही डामरीकृत करना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी में सामने आया है कि तत्कालीन पालिका अध्यक्ष आशा नामा के कार्यकाल में उक्त ठेकेदार की फर्म द्वारा मालपुरा शहर में करोड़ों रुपयो के निर्माण कार्य करवाए गए हैं जिनको लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने गुणवत्ता को लेकर कई बार जांच करवाए जाने की मांग की थी। इधर वार्ड पार्षद युधिष्टर सिंधी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजू लाल मीणा व तकनीकी अधिकारी से जानकारी के जाने पर जब उन्होंने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जाहिर की तो पार्षद युधिष्टर सिंधी ने डीएलबी निदेशक व डीडीआर को संपूर्ण मामले से अवगत करवाया। पार्षद ने हैरानी जताई कि कैसे कोई ठेकेदार बिना किसी सूचना के पालिका क्षेत्र में पहुंचकर बिना किसी अनुमति अथवा अधिकारी के संज्ञान के कुछ भी कार्य कर सकता है अथवा करवाए गए विकास कार्य के साथ छेडछाड कर सकता है। इधर एक बडा सवाल यह है कि आखिर एक साल बाद ही ठेकेदार को डामरीकरण के काम की याद क्यों आई। जानकारी में यह भी सामने आया है कि ठेकेदार पूर्व में ही अपने रसूखों के चलते काम का अधिकतम भुगतान ले चुका है तथा फाइनल बिल बनाने से पूर्व खानापूर्ति की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here