केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 16 अप्रैल शुकवार को उत्कृष्ट बीजू मेंढ़ों एवं बकरों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बताया की संस्थान द्वारा अंगीकृत गांवों एवं अन्य गांवों के भेड़-बकरी पालकों की भेड़ों एवं बकरियों में नस्ल सुधार करने एवं उन्नत नस्ल के महत्व को समझाने हेतु उत्कृष्ट बीजू मेंढ़ों एवं बकरों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमे निम्नलिखित शर्ते निर्धारित की गई है: 1. मालपुरा, पाटनवाड़ी एवं खेरी नस्ल के मेंढ़ों एवं सिरोही नस्ल के बकरों (दो दांत एवं चार दांत) को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। 2. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जानवरों में सर्वश्रेष्ठ जानवर को रूपये 5,100/- (रूपये पांच हजार एक सौ मात्र) का पुरस्कार प्रतियोगिता के अवसर पर दिया जायेगा एवं प्रतियोगिता में अन्य जानवर जो प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहेंगे उनको संस्थान द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। (पुरस्कृत राशि विजेता किसानों के खातों में स्थानान्तरित की जायेगी) 3. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट जानवरों के चयन हेतु एक समिति द्वारा किया जायेगा जिसके अन्तर्गत एक किसान प्रतिनिधि सहित 05 सदस्य होंगे। जिनके द्वारा चयन का निर्णय अन्तिम होगा। 4. कार्यक्रम दिनांक 16 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार) को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक संस्थान के ऐटिक सेन्टर के पास आयोजित किया जायेगा एवं किसानों के जानवरों का पंजीकरण प्रातः 07:00 से 08:30 बजे तक ही किया जायेगा एवं पंजीकृत किसानों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। 5. किसानों द्वारा लाये गये जानवरों का आने-जाने का किराया स्वयं किसानों का होगा। 6. किसानों से आग्रह है कि वे बिना मास्क के संस्थान में प्रवेश नहीं करें। मुहं पर मास्क लगायें एवं आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें। 7. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद के निपटारे के लिए निदेशक महोदय का निर्णय अन्तिम होगा। 8. प्रतियोगिता बिना बताये किसी भी समय निरस्त किये जाने का पूर्ण अधिकार निदेशक के पास होगा। 9. किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं हानि के लिये किसान स्वयं जिम्मेदार होंगे। 10. पशुपालकों को आधार कार्ड की कॉपी एवं बैंक पास बुक की कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किशन भेडपालक अधिक जानकारी के लिये संस्थान के टेलिफोन नं 01437-220155 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा एवं संस्थान की वेबसाईट www.cswri.res.in का अवलोकन कर प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है