महाविद्यालय प्राचार्य शर्मा ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई

0
25
College Principal Sharma administered the oath of allegiance to the Constitution
College Principal Sharma administered the oath of allegiance to the Constitution

महाविद्यालय में शुक्रवार को संविधान दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डॉ.संजीव चौधरी (ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी), डॉ.नासिर एवं अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन मालपुरा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ. कल्पना भारद्वाज ने किया तथा इस अवसर पर डॉ. एन. के. मीना, डॉ. आभा माथुर, डॉ. अनिता प्रजापत एवं डॉ. मुकेश कुमार डागर उपस्थित रहे। महाविद्यालय में शुक्रवार को टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया जिसमें डॉ.संजीव चौधरी (ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी), डॉ. नासिर एवं अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन मालपुरा के पदाधिकारी एवं मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here