मालपुरा निवासी मोहम्मद इमरान नकवी कनिष्ठ अभियंता विधुत विभाग (प्रसारण) मालपुरा की पदोन्नति सहायक अभियंता राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम, फागी, जयपुर के पद पर होने से अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ, मालपुरा की ओर से नकवी का इस्तकबाल किया गया। इस्तकबाल करने वालों में असद मलिक, इसहाक मोहम्मद, मुनव्वर खान, मोहम्मद इस्लाम, मजाहिर हसन, तौहीद अनवर, अब्दुल कलीम एंव अंसार अहमद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। तौहीद अनवर ने जानकारी दी।