एसडीएम डॉ. मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
राज्य सरकार की ओर से मालपुरा नगरपालिका में छह सहवृत पार्षदों के मनोनयन के बाद शेष रहे तीन मनोनीत पार्षदों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय में शपथ ली।
1 एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया, सम्पत देवी पत्नि रामकिशन भादू तथा कन्हैया लाल सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह भी देखे :- विभिन्न मांगो को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर वरिष्ठ कांगे्रसजन किशन फगोडिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पार्षद आशा नामा, भंवर मुंवाल, अब्दुल्ला गहलोत, घनश्याम गुर्जर, महावीर नामा, रामवतार शर्मा, मनोनीत पार्षद एडवोकेट प्रेम प्रकाश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि छह में से पूर्व में तीन पार्षदों के रूप में एडवोकेट प्रेमप्रकाश सैनी, रवि माहेश्वरी तथा मरगूब अहमद ने शपथ ली थी।