देश भर में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूबर मंगलवार को मालपुरा में गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्य की पहल झाडू लगा कर एवं सफाई कर की गई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय की मुख्य प्रशासिका एवं स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर दादी जानकी की प्रेरणानुसार मालपुरा परिवार की सदस्यों द्वारा व्यास सर्किल की सफाई कर श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में सेवा केन्द्र प्रभारी जीत दीदी, पूजा बहन, प्रियंका बहन, निधी बहन, महेश भाई व संस्थान से जुडे भाई-बहिने उपस्थित रहे। सदस्यों ने सर्किल पर इधर-उधर बिखरे कचरे को कचरापात्र में डाला तथा वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया। इस अवसर पर सेवा केन्द्र प्रभारी जीत बहन ने कहा कि वर्तमान समय स्वच्छता हम सब के लिए एक बडी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहां पवित्रता है वहां हमारा तन, मन व पर्यावरण स्वत: निरोगी एवं साफ रहता है।