स्वच्छता ही सेवा है को ध्येय वाक्य मानने पर ही पूरा होगा स्वच्छ भारत अभियान का सपना

0
290

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में संस्थान निदेशक डॉ.अरूण कुमार तोमर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा है का आयोजन शनिवार से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सोशल मिडीया डॉ.रमेश चंद शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत शनिवार को प्रात: 10 बजे एक रैली निकाली गई। इस रैली में संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबन्धित कर्मचारियों, केन्द्रीय विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस रैली को संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो अतिथि गृह से रवाना होकर आवासीय परिसर होते हुए निकाली गई। निदेशक तोमर ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है को एक अभियान बनाना है तथा इसे ध्येय वाक्य मानने पर ही देश में स्वच्छत भारत अभियान का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हम स्वयं गंदगी ना करे तथा दूसरों को भी गंदगी करने से रोकते हुए सफाई के प्रति प्रेरित कर जागरूक नागरिक का दायित्व निभाएं। स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत आस-पास के गांव एवं स्कूलों समेत अविकानगर परिसर को स्वच्छ बनाने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिन का विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह, प्रभारी फार्म अनुभाग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here