नगर परिषद,टोंक के सभापति अली अहमद द्वारा सोमवार को छन्स्ड योजना के अन्तर्गत खोजा बावड़ी,टोंक स्थित अग्निशमन केन्द्र में संचालित आश्रय स्थल में ‘खुशियों की दुकान‘ का उद्घाटन किया गया।
यह भी देखे :- 20 विधवा महिलाओं को मिली 1-1लाख रुपए की आर्थिक सहायता
इस दुकान से शहर के गरीब एवं बेसहारा लोगों को आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने, किताबे एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान सभापति द्वारा उपस्थित गरीब लोगो से संवाद भी किया गया।
यह भी देखे :-6 वर्ष से परेशान गाड़िया लुहारों का आधार बनवाकर किया लाभान्वित
सभापति द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि उनके घर में अतिरिक्त वस्तुऐ जैसे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने, किताबे एवं स्टेशनरी आदि दुकान में देकर जरूरतमंद एवं गरीब लोगांे की मदद को आगे आए।

यह भी देखे :- विभिन्न मांगो को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला परियोजना अधिकारी, नगर परिषद टोंक मोहम्मद उमर खान, छन्स्ड के प्रंबधक एवं नगर परिषद का अन्य स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के पश्चात सभा भवन में सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद द्वारा पथ विक्रेताओं को वेण्डिंग कार्ड भी वितरित किये गये।