टोंक डाक मण्डल का मण्डल स्तरीय मेगा – मेले का आयोजन मालपुरा उपडाकघर मे किया गया | | इस मेगा-मेले मे निम्न व्यवसाय अर्जन किया गया – 4378 लाईव खाते, 610 सुकन्या खाते, 703 पी पी एफ खाते | हनुमान लाल बैरवा, अधीक्षक डाकघर टोंक मण्डल द्वारा उतकृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो को सम्मानित किया | साथ सूचित किया कि इस वित्तीय वर्ष मे अब तक टोंक डाक मण्डल द्वारा 35125 लाईव खाते, 11800 सुकन्या खाते खोले गए जो कि क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर मे सर्वाधिक है | जिसमे मुख्य अतिथि आर0 एल0 बालोटिया जी, सहायक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र, अजमेर – 305001 रहे एवं अध्यक्षता हनुमान लाल बैरवा अधीक्षक डाकघर टोंक मण्डल द्वारा की गई | |