राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डिया में बस स्टैंड डिग्गी रोड पर सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया,कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अविभावको के स्वागत के साथ हुई कार्यक्रम में बालको ने अपनी प्रस्तुतियां दी,इस अवसर पर बालको के परिजनों को प्रथम परख के अंकों की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में भाग लेते हुये प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने राजीव गांधी शिक्षा पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी,नशा मुक्ति पर बौलते हुए श्योजीराम जाट वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि नशा एक अभिशाप ह ्र ग्राम पचांयत,विकास अधिकारी मालपुरा राजेश्वरी यादव ने बलिका शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किये, कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चन्द्रकला जांगिड़ ने किया,इस अवसर पर,राजेश धान्दा,किशन लाल,सुनीता बराला,सीताराम माली,संदीप सिंह,राजेन्द्र शर्मा व अन्य ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।