राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा ( लावा ) में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत भारती फाउंडेशन के सहयोग से 5 दिवसीय समर केम्प का शुभारंभ हुआ। हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन 5 दिनों में बच्चों को कबाड से जुगाड बनाना सिखाया जाएगा जिसमें पुराने अखबार, प्लास्टिक बोटल आदि से सजावट की सामग्री बनाना सिखाया जाएगा। जिससे बच्चों में सर्जनात्मकता का विकास होगा। साथ ही बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि विकसित करने के लिए अंग्रेजी की कविता, कहानी व आपसी संवाद कराना डिक्सनरियों के माध्यम से नई नई मीनिंग्स काम में लेना सिखाया जाएगा।