मुख्य अतिथि राधा चौधरी ने डिफेंस एकेडमी का किया शुभारंभ

0
96

शहर में मंगलवार को एक निजी डिफेंस एकेडमी के शुभारंभ समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में बी.एल.इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल टोडारायसिंह की निदेशक एवं मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी की धर्मपत्नि राधा चौधरी ने शिरकत की तथा फीता काटकर एकेडमी का शुभारभ किया। इस अवसर पर राधा चौधरी ने उपस्थित खिलाडियों, विद्यार्थियों को सबोधित करते हुए कहा कि डिफेंस ऐकेडमी शारीरिक सौष्ठवता के साथ-साथ अनुशासन का पाठ पढाती है। इनमें प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कडी मेहनत कर अपने आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तन और मन से तैयार करे एवं बेहत्तर परिणाम प्रदान कर स्वयं व परिवार का भविष्य उज्जवल बनाए। इस अवसर पर राधा चौधरी ने कहा कि उपखंड क्षेत्र के खिलाडियों के लिए आगामी दिनों में विधायक महोदय से सिफारिश कर बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जाएगा। डिफेंस ऐकेडमी संचालन परिवार की ओर से राधा चौधरी का भाव-भीना समान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here