पंचायतराज चुनावों को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली बैठक

0
76

प्रदेश में पंचायतराज संस्थाओं के चुनावों की रणभेरी के बीच क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण में आयोजित होने वाले चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। इसी बीच जिला परिषद के मुय कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने पंचायत समिति के सभागार में एक आवश्यक बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा योजनाओं को अमली जामा पहनाने एवं पूर्ण करवाने पर चर्चा की गई। पंचायतराज चुनाव प्रभारी के रूप में नवनीत कुमार ने चुनाव प्रशिक्षण केन्द्र का भी अवलोकन किया तथा मतदान दलों को प्रदत्त की जाने वाली सामग्री, प्रशिक्षण सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सपन्न करवाए जाने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बीच चुनाव सपन्न करवाने की महत्वपूर्ण जिमेदारी का निर्वहन किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति विकास अधिकारी सतपाल मय स्टाफ, समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कोरोना एडवायजरी की पालना करवाए जाने की शपथ ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here