मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नव प्रवेशार्थियों का किया स्वागत

0
27
Chief Block Education Officer welcomed the new entrants
Chief Block Education Officer welcomed the new entrants

यूं तो विद्यालय 24 जून को ही खुल गए मगर 1 जुलाई से हमेशा से पारम्परिक रूप से विद्यार्थियों का स्कूलों में आना शुरू जाता है। मालपुरा ब्लॉक की सबसे बडी स्कूल राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आज नव प्रवेशार्थियों की भारी भीड नजर आयी। मिशन आराईज प्रेरणा टोंक के तहत जिला में शिक्षा नवाचार के लिए चल रहे अभियान के तहत ब्लॉक् मुख्य शिक्षा अधिकारी गिरिराज प्रसाद गुप्ता और प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने आज नव प्रवेशार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया और सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढाने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर व्याख्याता दीपक गुप्ता, डॉ राजकुमार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, मो आरिफ, रमेश गियाड, चेतन प्रकाश, जगदीश गुर्जर, देवेन्द्र प्रजापत, यमुना देवी, अलका पारीक, गीता दाधीच, सरिता शर्मा सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने नव प्रवेशार्थियों का स्वागत किया। व्याख्याता गिरधर शर्मा ने बताया कि विगत 3 वर्षों से संस्कृत साहित्य का शत प्रतिशत परिणाम रहने से संस्कृत फैकल्टी में प्रवेश की संख्या बढती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here