मंगलाचरण के साथ चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह शुरू

0
86
चातुर्मास मंगल कलश स्थापना करते जैन धर्मावलम्बीगण
चातुर्मास मंगल कलश स्थापना करते जैन धर्मावलम्बीगण

भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 श्री विशुद्धमति माताजी का मालपुरा में 52 वां वर्षायोग का मंगल कलश स्थापना समारोह पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित हुआ।

यह भी देखे :- श्री राजपूत सभा द्वारा पूर्व व नवीन थानाधिकारी का किया स्वागत, सम्मान

झन्डारोहण डा. राकेश जैन अध्यक्ष जैन सरावगी समाज मालपुरा, पार्षद व जिला आयोजना समिति सदस्य डॉ. अंकित जैन, भागचन्द जैन चांदसेन वाले अध्यक्ष अग्रवाल समाज मालपुरा ने व द्वीप प्रज्जवलन नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन मेहन्दवास्या ने किया। महिला मण्डल की ओर से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।

यह भी देखे :- शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता:थानाधिकारी विश्रोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here