केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान निदेशक तोमर को नस्ल सुधार व संरक्षण पर पुरस्कार

0
22
Central Sheep and Wool Research Institute Director Tomar gets award on breed improvement and conservation
Central Sheep and Wool Research Institute Director Tomar gets award on breed improvement and conservation

राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो करनाल (हरियाणा) के तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित किसान दिवस एवं नस्ल संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह 2022 में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर को नस्ल सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के महानिदेशक बी.एन. त्रिपाठी, ए.के. श्रीवास्तव, धीर सिंह सहित अतिथियों ने मालपुरा भेड नस्ल संरक्षण में पुरस्कार प्रदान किया गया। अविकानगर निदेशक डॉ. तोमर को पुरस्कृत किए जाने की खबर से जहां संस्थान में हर्ष की लहर दौड गई तथा डॉ. तोमर को बधाईयां देने का तांता सा लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here