केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जनजागृति अभियान चलाया गया। गुरूवार को संस्थान की ओर से देशमी व सूरजपुरा में कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान निदेशक डॉ. राघवेन्द्र ने किसानों को मॉस्क का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि कोराना महामारी से बचाव के लिए मॉस्क का प्रयोग एक हथियार जैसा है। कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक घरों में रहे। उन्होंने सुरक्षित रहने के लिए व कोरोना से बचाव के लिए अकारण घरों से बाहर नहीं निकलने, सौश्यल डिस्टेंसिंग की पालना, सैनेटाईजर से हाथों को सैनेटाईज करना तथा साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसपीएसपी प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ. बी डी शाक्यवार, सदस्य अजय कुमार, लीलाराम गुर्जर, महेश चंद मीणा, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।