अविकानगर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2018 का समारोहपूर्वक सम्पन्न

0
73

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2018 का समापन शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सौशल मीडिया डॉ. रमेश चंद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश विनोद गिरी मुख्य अतिथि, प्रधान वैज्ञानिक सीआईआरजी मखदूम-मथुरा से डॉ. प्रमोद कुमार राउत विशिष्ठ अतिथि रहे। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं सतर्कता अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह भट्ट ने सप्ताह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भाषण प्रतियोगिताओं में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अविकानगर से प्रथम पवित्रा तलवार, द्वितीय अंजू मीणा एवं तृतीय किरण एवं साजिया रही एवं केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर से मनुज गौड ने प्रथम, पृथ्वीराज बडगुर्जर ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही संस्थान से डॉ. एल. आर. गुर्जर, डॉ. विनोद कदम एवं सी. एल. मीणा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। मुख्य अतिथि एडीजे गिरी ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अपने सार्वजनिक एवं निजी जीवन में ईमानदारी एवं निष्पक्षता अपनाने का आह्वान किया और बताया कि मालपुरा न्यायालय में संस्थान को कोई भी मामला लम्बित नहीं है। इस अवसर पर मखदूम से आए डॉ.राउत ने कहा कि हमें अपने विचारों में शुद्धता लानी होगी तभी हम संस्थान और देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने में पूर्वत: सफल होंगे। संस्थान निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने अपने सम्बोधन में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ली गई प्रतिज्ञा का अक्षरश: पालन करे। उन्होंने यह बताते हुए हर्ष व्यक्त किया कि वर्तमान में संस्थान में कोई भी सतर्कता से सम्बन्धित मामला नहीं है। सतर्कता अधिकारी डॉ.भट्ट ने धन्यवाद पारित कर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here