पचेवर स्थित नोबल एकेड़मी स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूर्व उपस्थित लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० गोपाल लाल सरावता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर राष्ट्र की उन्नति इस बात पर निर्भर करती है कि वहां की भावी पीढी का शैक्षणिक स्तर कैसा है। जिस राष्ट्र की युवा पीढी में राष्ट निर्माण को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षा दी जाती है, वार्षिक उत्सव के साथ ही जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को बोडऱ् कक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। इ समारोह के दौरान पूर्व सैनिक सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रामलाल गौरा, जगदीश प्रसाद चौधरी, सोहनलाल कुमावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुलाब मोहम्मद, रमाकांत दाधीच, शाखा प्रबंधक कुलदीपसिंह, वार्ड़पंच राकेश जैन, नाथूसिंह राजपूत, वैद्यनाथ चौधरी, बिंदू शर्मा, राधा सैनी, प्रतिभा दाधीच, अनिता जैन, विशेष बाला, अम्बिका शर्मा, शिमला जैन आदि सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद हुसैन द्वारा किया गया।