पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती मनाई

0
14
Celebrated the 120th birth anniversary of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh
Celebrated the 120th birth anniversary of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh

जाट सेवा समिति द्वारा दूदू रोड स्थित बालिका छात्रावास में समाज बंधुओ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जाट सेवा समिति के मंत्री आर एल दीपक ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रधान सकराम चोपडा, समिति अध्यक्ष मोतीलाल कारवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, जाट कर्मचारी संघ अध्यक्ष जयनारायण दहिया, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे. एस. मान ने चौधरी चरण सिंह कि जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रामधन मुंड, सूरजकरण पूर्व सरपंच, किशन लाल देशमा, भारुराम गोदारा, रामकिशन भादू, सुखलाल मुवाल, नारायण गेट, शिवजीराम जावलिया, दिनेश चौधरी सहित छात्रावास की बालिकाएं मौजूद रही। महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति जाट अधिकारी कर्मचारी संघ व जाट सेवा समिति मालपुरा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25 दिसंबर रविवार को बालिका छात्रावास में सुबह 10 बजे विशाल रक्तदान शिविर का  आयोजन  प्रतिष्ठा ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से किया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, प्रधान सकराम चोपडा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संजीव चौधरी फीता काटकर करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ को आमंत्रित किया है। यह जानकारी जाट अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जयनारायण जाट ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here