अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के जगदगुरू आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज के 62वें अवतरण दिवस पर मालपुरा में विजयवर्गीय समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज की ओर से सादीगपूर्ण ढंग से गुरूदेव का जन्मदिन मनाया गया। इसी श्रृंखला में प्रात: 11 बजे अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा शाखा मालपुरा अध्यक्ष मुरलीधर डांस व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों द्वारा मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा मरीजों एवं परिजनों को फल वितरित किए गए। कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष मुरलीधर के साथ सीताराम डालमिया, रमेश चंद चांदसेन वाले, शंकर लाल नीमेडा, रमेश बाबा, रतन लाल रानोली वाले, युवा समाजसेवी विष्णु संजीवनी, प्रदीप पाटोदी सहित अन्य मौजूद रहे।