जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड्स स्कूल में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के अंतर्गत करियर गाइडेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाने और छात्रों को अपना कैरियर बुद्धिमानी से चुनने में मदद करने के लिए कौशल से लैस करने के लिए करियर मार्गदर्शन में क्षमता निर्माण पर कार्यशाला की गई।
कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के सरोज शर्मा एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की रेखा भारद्वाज रहे।
बच्चों को जीवन में सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों को मार्गदर्शित किया गया।
चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षकों को अपने विषय से संबंधित अवसरों को छात्रों के साथ साझा करना चाहिए ताकि उनसे जुड़ी जानकारियों को वे निरंतर बारीकी से जानते रहे ।
सत्र के दौरान कुछ दिलचस्प एवं रोचक गतिविधियां भी की गई।
सत्र के दूसरे चरण में रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को छात्रों में आत्म जागरूकता पैदा करके उन्हें अधिक सक्षम आत्मविश्वास से परिपूर्ण और तनाव मुक्त रहने जैसे विभिन्न पहलुओं पर टिप्स भी दिए, साथ ही साथ विषय को बेहतर रूप से समझने के लिए विभिन्न केस कहानियों पर चर्चा भी की ।
कार्यशाला के अंत में विद्यालय की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ पूजा सिंह और प्रिंसिपल अनू भाटिया ने रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।