शहर के दूदू रोड इलाके में मारपीट कर नगदी छीनने का मालपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। बीती रात मालपुरा शहर के दूदू रोड पर एक बाइक सवार को रोककर मारपीट कर रुपए छीनने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ मालपुरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। मालपुरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि दूदू रोड निवासी रामराय प्रजापत ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात दूदू रोड पर कार सवार तीन लोगों ने टाईल्स के लिए उसकी जेब में पड़े 25,000 छीन लिए।
यह भी देखे:-श्री राम क्रिकेट क्लब मालपुरा के तत्वाधान में सात दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
इस दौरान उसने कार सवारों का पीछा किया जहां आरा मशीन के पास पहुंचने पर उसका छोटा भाई राजकुमार व टाईल्स की डिलीवरी देने आए ड्राईवर भी पहुंच गये। इसी दौरान डेयरी चौराहे की तरफ से एक कार आई जिसमें सवार तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
जिसमें एक गंभीर घायल जयपुर भी रेफर हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडित ने राजेंद्र, राकेश व राजवीर नामक युवकों के खिलाफ मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। शहर में लगातार बढ रही आपराधिक घटनाओं से आमजन में भय व्याप्त है तथा लोगों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आपराधिक मामलों में तत्परता नहीं दिखाए जाने को तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त है। बीते दिन में दूदू रोड पर दिन-दहाडे हुई एक बहुत बडी घटना के मामले में पुलिस व प्रशासन की चुप्पी आमजन को अचम्भित किए हुए है।