लॉक डाउन में अन्य स्थानों पर फंसे क्षेत्रवासियों की घर वापसी के लिए चलाया अभियान

0
22

राज्य सरकार की ओर से अन्य जिलों, राज्यों एवं शहरों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए एक अभियान चलाया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी तथा दूर-दूराज क्षेत्र में फंसे लोग अपने परिवारों एवं परिजनों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने एक आदेश जारी कर अवगत करवाया है कि लॉक डाउन के चलते मालपुरा उपखंड क्षेत्र के नागरिक जो अन्य राज्यों/जिलों/शहरों में रह रहे है, उनको वापस मूल स्थान पर लाने के इंतजाम को लेकर एक आदेश जारी कर बताया गया है कि ऐसे लोगों के परिवारजन उनकी विस्तृत जानकारी अपने मूल निवास की हल्का पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/बीएलओं/आशा सहयोगिनियों को दे ताकि ऐसे नागरिकों को राज्य सरकार वापस उपखंड क्षेत्र में अपने निवास स्थान पर लाने का इंतजाम कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here