रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का आह्वान

0
45
Call to make blood donation and free medical camp a success
Call to make blood donation and free medical camp a success

विप्र सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक हॉलिस्टिक पब्लिक स्कूल में आहूत की गई जिसमें सोडा गांव में 10 जुलाई को स्व.श्रीमती भूली देवी धर्मपत्नि बदरी लाल जोशी की द्वितीय पुण्यस्मृति पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जयपुर हार्ट इंस्टीटयूट निदेशक डॉ. जी एल शर्मा ने क्षेत्र के युवा साथियों को शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया है। संयोजक ने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले रोगी किसी भी प्रकार कि पुरानी चिकित्सा सम्बंधित समस्याओं कि जानकारी (फाईल) है तो साथ लेकर आने का आग्रह किया है। शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। जिनमें डॉ. जी.एल. शर्मा, (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सन्दीप निझावन (उदर रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीषा निझावन (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरेन्द्र व्यास (शिशु एवं बाल रोग), डॉ. प्रहलाद धाकड़ (जनरल मेडिसिन), डॉ. धनराज जाट (नेत्र रोग), डॉ. श्यामसुन्दर लक्ष्कार (मष्तिष्क तंत्रिका), डॉ. आशा शर्मा (स्त्री रोग), डॉ. प्रतीक शर्मा (नाक, कान, गला रोग), डॉ. आशीष शर्मा (मूत्र रोग), विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क परामर्श शिविर के सफल आयोजन में आयोजक-डॉ. जी. एल शर्मा, डॉ.पीयूष शर्मा, डॉ.आशा शर्मा, मोनिका शर्मा, विशेष सहयोग- श्रीमती प्रेम देवी चौधरी (सरपंच सोड़ा), सहयोगकर्ता-च्यवनगौड़ ब्राह्मण युवा महासमिति राजस्थान, शिविर का स्थान एवं समय दिनांक- रविवार 10 जुलाई 2022 समय प्रात 9 से दोपहर 2 बजे तक स्थान कोठारी राजकीय विद्यालय ग्राम सोडा तहसील मालपुरा टोंक पर आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दशरथ मुंशी, मधुसूदन पारीक, विनय गौत्तम डिग्गी, रमेश दाधीच, रामजीलाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, विजेन्द्र शर्मा, मणिशंकर शर्मा, सियाराम शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, आकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, प्रहलाद शर्मा, महेश शर्मा, पार्षद रमेश पारीक, चेतन पाराशर सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here