संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी शाखा मालपुरा के सहयोग से थाना परिसर में पुलिसकर्मियों एवं सोसायटी सदस्यों ने परीण्डे बांधे। इस अवसर पर सोसायटी मैनेजर मनीष पारीक ने बताया कि भीषण गर्मी में मूक व बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना एक पुनीत कार्य है। इसको लक्ष्य बनाकर थाना परिसर का चयन किया गया जहां पुलिसकर्मियों व सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से थाना परिसर में लगे सभी पेडों पर परीण्डे बांधे गए। जहां सभी परीण्डों में पक्षियों के लिए चुग्गा एवं पानी की व्यवस्था की गई।