ब्राह्मण समाज ने भी भरी हूंकार, सामुदायिक भवन का विरोध करने पर जताया रोष

0
7
Brahmin society also expressed its anger on opposing the community building
Brahmin society also expressed its anger on opposing the community building

सर्व ब्राह्मण समाज मालपुरा ने रविवार को पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी को ज्ञापन सौंपकर सर्व ब्राह्मण समाज मालपुरा का सामुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की। ब्राह्मण समाज के नागरिकों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि गत 21 अप्रैल 2023 को बोर्ड बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज का समुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था परंतु कुछ पार्षदों द्वारा बैठक में लिए गए प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की गई है। सर्व ब्राह्मण समाज ने कुछ पार्षदों की उक्त प्रस्ताव निरस्त करने की मांग को अनदेखा कर समाज हित में कार्य कर सर्व ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here