सर्व ब्राह्मण समाज मालपुरा ने रविवार को पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी को ज्ञापन सौंपकर सर्व ब्राह्मण समाज मालपुरा का सामुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की। ब्राह्मण समाज के नागरिकों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि गत 21 अप्रैल 2023 को बोर्ड बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज का समुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था परंतु कुछ पार्षदों द्वारा बैठक में लिए गए प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की गई है। सर्व ब्राह्मण समाज ने कुछ पार्षदों की उक्त प्रस्ताव निरस्त करने की मांग को अनदेखा कर समाज हित में कार्य कर सर्व ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की है।