विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ महिला इकाई द्वारा नववर्ष एवं गणगौर पर्व के उपलक्ष में एक भव्य महोत्सव आयोजन किया गया । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक भारतीय वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में प्रतिवर्ष महिलाओं द्वारा इसर गवर पूजन बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है।इस वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के चित्तौड़ आगमन पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा ये महोत्सव आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। परमश्रद्धेय स्वामी श्री चंद्रभारती जी महाराज, महंत हजारेश्वर जी महादेव, आचार्य श्रवण जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस गणगौर महोत्सव में मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ थी।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सरस्वती गौड़ ने कहा कि महिलाये समाज व परिवार की धुरी होती है सामाज को संस्कारो से सिंचित करने के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आकर जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है तभी समाज और देश का विकास संभव है।श्रीमती गौड़ ने सोशल मीडिया के दौर में पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव पर चिंता जाहिर करते हुए महिलाओ से परिवार, समाज और अपनी संतति को उच्च कोटि के संस्कारों से सिंचित करने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम से पूर्व विप्र फाउंडेशन की महिला इकाई द्वारा ईसर गँवर का सामूहिक रूप से विधिवत पूजन श्रीनाथ जी की हवेली पर भजन गायिका कनकलता पराशर के सानिध्य में किया गया।
लोकेश त्रिपाठी, योगेश व्यास, महेंद्र जोशी, श्यामलाल शर्मा, योगेश व्यास, राष्ट्रीय कवि रामेश्वर पांडेय जिलाध्यक्ष मधु खंडेलवाल आदि मंचासीन अतिथियों ने भी समाज हितार्थ अपने विचार व्यक्त किये।
कवि रामेश्वर पांडेय ने गौ संवर्धन, स्वच्छता अभियान व प्रधानमंत्री मोदी पर लिखित अपनी रचनाओं का काव्य पाठ करते हुए समा बांध दिया।
इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति ने विभिन्न लोकगीतों व भजनों पर अपनी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
शीला शर्मा, भगवती आचार्य, सिंपल वैष्णव, कनकलता पराशर, साधना सारस्वत, अलका चतुर्वेदी, हेमलता वैष्णव, सरस्वती शर्मा, अनुराधा गोस्वामी, मीनल शर्मा, जयमाला जी, अंजना शर्मा, मधु शर्मा, नीलम पराशर, कृष्णा पांडेय, सरिता शर्मा, प्रेमलता गोस्वामी, आशा गोस्वामी, निशा कौशोक,उर्मिला पुरोहित,कामना वैष्णव,सारिका शर्मा, पदमा जोशी, राधा जोशी,इंद्रा सुखवाल, प्रीति सुखवाल, सुनीता जोशी, अंजलि शर्मा, तारा शर्मा, पार्वती शर्मा, मोनिका सनाढ्य, गीता वैष्णव, ज्योत्स्ना जोशी, मेघा पुरोहित जय माला छापरवाल रश्मि सक्सेना तारा धाकड़ राजकुमारी खटीक दीपा साहनी ममता सींग चौहान यशोदा टेलर मीनू कंवर सोलंकी ललिता विरवाल प्रतिभा गुप्ता अंजना गोस्वामी आदि सैकड़ो नारीशक्ति सहित समाज के प्रबुद्ध जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।