नाले में गिरी बोलेरो कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

0
182

मालपुरा थानान्तर्गत मैंहरू गांव जाने वाली सडक पर खेडा मलूकानगर मोड के पास रविवार रात को एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में चालक की पानी में डूब जाने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फागी निवासी नवल अपने तीन साथियों के साथ बोलेरों कार में सवार होकर टोडारायसिंह से अपने घर फागी लौट रहा था। इसी दौरान खैडा मलूकानगर गांव के एक घुमाव के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो कार पानी के नाले में जा गिरी जिसमें कार चालक फागी निवासी नवल सैनी की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई वही रामसिंह, मनीष व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन लगभग दो घण्टे इंतजार करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से हादसे में गंभीर घायलो को निजी वाहन द्वारा मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलो को जयपुर रैफर किया गया। घायलों की सूचना पर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here