रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने कहा कि किसी भी कारखाने में रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता है तथा स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में दो बार रक्तदान कर सकता है। साथ ही जानकारी दी कि रक्तदान से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। रोटरी क्लब मालपुरा सिटी एवं एकता मंच मालपुरा के तत्वाधान में सुभाष सर्किल पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने भारी जोश दिखाया तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। शाम तक कुल 221 यूनिट रक्तदान किया गया जो अब तक का रिकार्ड रक्तदान है। सुभाष सर्किल पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य व एएसपी गोवर्धन लाल सुकंरिया द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारम्भ समारोह में रोटरी क्लब मालपुरा सिटी व शहर के प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया ने कहा कि गंभीर रूप से घायल, प्रसव सहित अन्य ऑपरेशन में मरीज को रक्त चढाना पडता है जिसकी पूर्ति रक्तदान शिविरों में किए गए रक्त से पूरी की जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है तथा लोगों को हमेशा रक्तदान करना चाहिए व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। रोटरी क्लब मालपुरा सिटी एवं एकता मंच मालपुरा द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, एकता मंच के सदस्यों, रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के सदस्यों सहित युवाओं एवं शहरवासियों ने जोश दिखाते हुए रक्तदान किया। उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, आरएसी बटालियन डीएसपी कुमावत, थानाधिकारी नवनीत व्यास के साथ-साथ पुलिस के कई जवानों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान महिलाओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर में पिता-पुत्र ने एक साथ रक्तदान कर अनूठा प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। समाजसेवी रामजीलाल शर्मा व उनके पुत्र अनुराग शर्मा ने शिविर में रक्तदान किया। शिविर के दौरान सौभाग्य सिंह, शेरसिंह राजावत, राजेन्द्र तिवाडी, डॉ.एच. एस. पारीक, राकेश कुमार जैन, एडवोकेट रवि कुमार जैन, अजीत सिंघी, अभिषेक शर्मा, अरविन्द टेलर, रामगोपाल शर्मा, आर के गुप्ता, सियाराम सहित अन्य क्लब परिवार के सदस्यों ने व्यवस्थाओं की बागडोर संभाली व रक्तदाताओं को लगातार रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहे।