रक्तदान शिविर, आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर लगाया

0
17

अग्रवाल समाज चौरासी की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर स्वामी कृष्णानन्दजी महाराज द्वारा स्थापित भारतीय सेवा समाज राजस्थान, डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के सहयोग से अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में शुक्रवार को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर व विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया। मंत्री अनिल सूराशाही ने जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 138 व एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 156 रोगियों का पंजीयन किया गया जबकि रक्दान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष हुकमचन्द जैन ने नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर व विशाल रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। अग्रवाल समाज चौरासी की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शिविरों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भागचन्द जैन केकड़ी, महामंत्री त्रिलोकचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, कोषाध्यक्ष गोविन्द नारायण जैन, अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद् के संयोजक विनोद नेवटा, शिक्षा समिति संयोजक रामगोपाल पीपल्या, निर्माण संयोजक महावीर प्रसाद जैन डिग्गी, हुकमचन्द जैन, राकेश जैन नेवटा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्थापना दिवस पर आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में डॉ. पवन कुमार शर्मा व तीन दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में डॉ. राकेश कुमार वात्सल्य नागपुर द्वारा रोगियों की जांच का कार्य किया गया तथा विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हैलमेट देकर सडक सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद स्वर्णिम स्थापना पर समाज के महिला-पुरूषों की ओर से पौधरोपण भी किया जाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में देवकीनन्दन गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here